उप मुखिया किसी बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे, वहां से लौटते वक्त सोनवर्षा ओपी थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिसके बाद उनकी तलाशी लेने पर जब उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ तो उन्हें गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
- सोनवर्षा ओपी थाने की पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- बर्थडे पार्टी से लौट रहे उप मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजे जाने की तैयारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अवैध हथियार रखने का शौक उप मुखिया को भारी पड़ गया. पुलिस ने उन्हें हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और फिर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है. उप मुखिया किसी बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे, वहां से लौटते वक्त सोनवर्षा ओपी थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिसके बाद उनकी तलाशी लेने पर जब उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ तो उन्हें गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
जानकारी देते हुए सोनवर्षा ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि बगेन ओपी थाना अंतर्गत छपरा गांव निवासी रामकेवल सिंह के 32 वर्षीय पुत्र योगेंद्र सिंह जो कि अपने पंचायत के उप मुखिया भी हैं माड़िया गांव के समीप रात के 2:00 बजे बाइक से आते हुए दिखाई दिए. उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद उन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी कट्टा, मोबाइल फोन और एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
0 Comments