गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह तकरीबन 10:00 बजे तक धुंध का प्रभाव इतना गहरा है कि सड़क पर 10 मीटर दूरी तक देख पाना संभव नहीं हो पा रहा है. वहीं भगवान सूर्य बादलों की ओट से निकलने के लिए संघर्ष करते दिखे.
- दूसरे दिन भी 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया न्यूनतम तापमान
- 10:00 बजे तक बादलों की ओर से निकलने का संघर्ष करते दिखे भगवान भास्कर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में ठंड का सितम जारी है. एक तरफ जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ा है. जिला प्रशासन ने सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में दो दिवसीय अवकाश की घोषणा की है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह तकरीबन 10:00 बजे तक धुंध का प्रभाव इतना गहरा है कि सड़क पर 10 मीटर दूरी तक देख पाना संभव नहीं हो पा रहा है. वहीं भगवान सूर्य बादलों की ओट से निकलने के लिए संघर्ष करते दिखे. दुर्घटनाओं की आशंका के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा लोगों को सुरक्षित वाहन परिचालन की नसीहत दी गई है. उधर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के आश्वासन के बाद यह उम्मीद जगी है कि चौक चौराहों पर ठंड से 22 लोगों को आज से अलाव की गर्मी मिलेगी.
ट्रेनों के परिचालन की बात करें तो कामाख्या जंक्शन से चलकर आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 7:30 से 2 घंटे 11 मिनट की देरी से चल रही है. इसी प्रकार आनंद विहार टर्मिनल से चलकर दानापुर जंक्शन तक जाने वाली 13258 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 5:22 से 4 घंटे 23 मिनट की देरी से चल रही है. उधर नई दिल्ली से चलकर मालदा टाउन तक जाने वाली 14004 डाउन मालदा टाउन एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर भागलपुर जंक्शन तक जाने वाली 12336 डाउन भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 9:32 से 1 घंटा 37 मिनट की देरी से चल रही है. रानी कमलापति स्टेशन से अगरतला तक जाने वाली 01665 डाउन अगरतला स्पेशल अपने निर्धारित समय 8:18 से 3 घंटा 44 मिनट की देरी से चल रही है. 12741 वास्कोडिगामा-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस निर्धारित समय 7:58 से 4 घंटा 11 मिनट की देरी से चल रही है. अन्य ट्रेनों में नई दिल्ली से इस्लामपुर जाने वाली 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस निर्धारित समय 10:36 से 3 घंटा 35 मिनट की देरी से चल रही है. इसी प्रकार दिल्ली से चलकर कामाख्या जंक्शन तक जाने वाली 15657 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल निर्धारित समय 12:22 से 2 घंटा 59 मिनट की देरी से चल रही है, जबकि देहरादून से चलकर हावड़ा तक जाने वाली 12370 कुंभ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. पैसेंजर ट्रेन की बात करें तो पटना से चलकर वाराणसी तक जाने वाली 03298 अप पटना वाराणसी मेमू एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 8:55 से 2 घंटे 5 मिनट की देरी से चल रही है.
वीडियो :
0 Comments