देह व्यापार के मामले में तीनों होटल को प्रशासन ने किया सील, पकड़े गए थे दो दर्जन जोड़े ..

रेलवे स्टेशन रोड स्थित तीन होटल अनीता पैलेस, होटल पैराडाइज तथा मां वैष्णवी होटल को सील कराया गया. अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि न्यायालय के अगले आदेश तक होटल सील रहेंगे. इस मामले में प्रशासन ने होटल संचालकों को फरार घोषित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया है.






- अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- मौके पर मौजूद रहे सदर एसडीपीओ, एसडीएम तथा नगर थानाध्यक्ष

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के तीन होटलों में सेक्स रैकेट संचालन की बात सामने आने के बाद 3 होटलों को सील कर दिया गया. अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम की उपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के द्वारा रेलवे स्टेशन रोड स्थित तीन होटल अनीता पैलेस, होटल पैराडाइज तथा मां वैष्णवी होटल को सील कराया गया. अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि न्यायालय के अगले आदेश तक होटल सील रहेंगे. इस मामले में प्रशासन ने होटल संचालकों को फरार घोषित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया है.

बताते चले कि रेलवे स्टेशन के समीप स्थित इन तीनों होटल में सेक्स रैकेट संचालन के बाद सामने आई थी जिसमें 21 लड़के तथा 21 लड़कियों के साथ-साथ होटल के प्रबंधकों को भी गिरफ्तार किया गया था बाद में होटल संचालकों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले सेक्स रैकेट संचालन मैं शामिल महिलाओं के साथ-साथ कई युवकों को जेल भेजा गया था वहीं, लड़कियों की मेडिकल जांच कराने के बाद उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया था.

वीडियो :












Post a Comment

0 Comments