नहीं रहे भाजपा के विधायक प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ..

वह पैदल ही अंबेडकर चौक से भगत सिंह पार्क तक पहुंचे वहां पहुंचने के बाद वह मूर्छित होकर गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने घोषित कर दिया. 





- बीजेपी की आक्रोश यात्रा के दौरान हुई मौत
- हृदयाघात की जताई जा रही आशंका

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. भाजपा के कद्दावर नेता हर दिल अजीज सदर विधानसभा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी अब इस दुनिया में नहीं रहे भाजपा के विरोध मार्च के दौरान वह मूर्छित होकर गिर पड़े दौरान कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई कार्यकर्ताओं ने उन्हें उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनिल कुमार मृत्यु की पुष्टि की है. 

दरअसल वर्ष 2020 में बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके परशुराम चतुर्वेदी चौसा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज एवं सांसद अश्विनी चौबे हुए हमले के विरोध में भाजपा के द्वारा निकाले गए विरोध मार्च में शामिल हुए थे. वह पैदल ही अंबेडकर चौक से भगत सिंह पार्क तक पहुंचे वहां पहुंचने के बाद वह मूर्छित होकर गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने घोषित कर दिया. उनकी मृत्यु की सूचना मिलने पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे हुए हैं.












Post a Comment

0 Comments