जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कम्बल ..

उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. जिसका समापन 14 फरवरी को कंबल वितरण कार्यक्रम के द्वारा किया गया. 

 




- इंद्रधनुष वस्त्रालय परिवार के द्वारा आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- 25 दिसंबर से 14 जनवरी तक 25 हज़ार लोगों के बीच वितरित हुए कंबल

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पीपरपांती रोड में स्थित केंद्र इंद्रधनुष वस्त्रालय परिवार के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वैश्य महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू नेता रवि राज के द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. जिसका समापन 14 फरवरी को कंबल वितरण कार्यक्रम के द्वारा किया गया. 


कार्यक्रम की शुरुआत जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजकुमार शर्मा, कमलेश कुमार सिंह तथा राघवेंद्र उज्जैन के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर किया गया. इस मौके पर भाजपा नेता रमन सिंह, नारायण ओझा, धनंजय मिश्रा, समाजसेवी एवं बक्सर के चिकित्सक डॉ एडी उपाध्याय, मनोज मिश्रा, सुरेंद्र शर्मा के साथ-साथ जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, भृगुनाथ रजक, रतन राज, युवा नेता विमलेंद्र कुमार बबलू, जितेंद्र सिंह, अनिरुद्ध तिवारी, संजय चौधरी, ऋतुराज भी मौजूद रहे. वहीं, महिला नेत्री दुर्गावती देवी, सुधा देवी, ज्योति देवी, रानी देवी ने कार्यक्रम में भाग लेकर महिलाओं को कंबल दिया. 


रविराज ने बताया कि इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विभोर कुमार द्विवेदी तथा बक्सर नगर परिषद के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद हिटलर कुशवाहा, दीपक सिंह मधु यादव, विजय राजभर, शशि गुप्ता, हैदर अली तथा पूर्व उप चेयरमैन इफ्तिखार अहमद उर्फ डुड्डू मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान कुल 25 हज़ार लोगों को कंबल वितरित किया गया.












Post a Comment

0 Comments