स्कूल का ताला तोड़कर चोर ले उड़े मासूमों का निवाला ..

गौरतलब है कि इसके पहले भी कई स्कूलों में चोरी की घटनाएं हुई है. बावूजद शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में रात्रि प्रहरी की तैनाती नहीं की जा रही है. मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ए के द्विवेदी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.





- नावानगर मध्य विद्यालय के मनहथा में चोरों ने मचाया उत्पात
- स्कूल गोदाम का ताला तोड़कर की गई है चोरी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नावानगर : थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मनहथा में चोरों ने एमडीएम के छह क्विंटल चावल की चोरी कर ली है. चोरी की यह वारदात बीती रात की है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्रनाथ पांडेय ने बताया कि चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने से की गई है.

वही एमडीएम का खाद्यान्न चोरी होने के बाद स्कूल में मिड-डे-मील प्रभावित हुआ है. गौरतलब है कि इसके पहले भी कई स्कूलों में चोरी की घटनाएं हुई है. बावूजद शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में रात्रि प्रहरी की तैनाती नहीं की जा रही है. मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ए के द्विवेदी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.












Post a Comment

0 Comments