धनबाद के गेंदबाजों ने वाराणसी के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसाया, दर्ज की शानदार जीत ..

सुप्रसिद्ध समाजसेवी अनिल कुमार त्रिवेदी एवं राजकुमार शर्मा के द्वारा अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट करके किया. उद्घटान कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण नगर परिषद बक्सर की नवनिर्वाचित सभापति (चेयरमैन) कमरून निशा फरीदी के द्वारा किया गया. 





- सेमीफाइनल में पहुंची धनबाद रेलवे की टीम
- आज होगा बक्सर और भदोही का मुकाबला

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : 17 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप बी का पहले क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन सुप्रसिद्ध समाजसेवी अनिल कुमार त्रिवेदी एवं राजकुमार शर्मा के द्वारा अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट करके किया. उद्घटान कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण नगर परिषद बक्सर की नवनिर्वाचित सभापति (चेयरमैन) कमरून निशा फरीदी के द्वारा किया गया. इस मैच में धनबाद रेलवे के गेंदबाजों ने वाराणसी के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया. पूरी टीम मात्र 69 रनों के छोटे से स्कोर में ही ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में धनबाद ने 10 ओवर में ही 73 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस प्रकार धनबाद रेलवे सेमीफाइनल में पहुंच गया है. आज का मैच फ़ैज़ एकादश बक्सर तथा भदोही की टीम के बीच खेला जाएगा.





शनिवार का मैच धनबाद रेलवे बनाम वाराणसी के बीच खेला गया. जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाराणसी की टीम मात्र 69 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें सर्वाधिक रन मुदस्सर एवं आयुष्मान ने 17-17 रन रन बनाए तथा आशीष में 16 रनों का योगदान किया शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. वाराणसी के कप्तान का फैसला गलत साबित करते हुए स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित धनबाद रेलवे के गेंदबाजों ने उन्हें रन बनाने के लिए तरसा दिया. धनबाद रेलवे की तरफ से आईपीएल. खिलाड़ी यश करण 2 विकेट, निशांत एवं आशुतोष ने 3-3 विकेट जबकि इब्बे हसन ने दो खिलाड़ियों को आउट किया. इसके जवाब में खेलते हुए धनबाद रेलवे के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर हासिल कर लिया. इसमें सर्वाधिक रन श्रेष्ठ ने 25 पप्पू सिंह 21 तथा इब्बे हसन 19 रन नबाद बनाएं. वाराणसी की तरफ से कप्तान मुदस्सीर ने तीन विकेट हासिल किया इस प्रकार धनबाद की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई.

मैच में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त समाजसेवी राजेश यादव, दिवाकर पाठक, लता श्रीवास्तव, प्रमोद पाण्डेय, प्रेम मिश्रा, राकेश राय, ओमजी यादव, शेखर सुमन, राम इकबाल सिंह रविंद्र सिन्हा, पिंटू सिंघानिया, अजय मिश्रा, प्रमुदित उपाध्याय, बबलू बल्ली, टार्जन बाबू , आयोजन समिति के दुर्गा वर्मा, संजय राय, फसीह आलम, फरह अंसारी, नियामतुल्लाह फरीदी आदि मौजूद थे. धनबाद टीम के  जर्सी का प्रायोजक पुनर्नवा के अखिलेश पांडेय एवं ऋषिकेष त्रिपाठी जबकि वाराणसी टीम के जर्सी के प्रायोजक गुरु कृपा के मुकेश सर्राफ थे. अम्पायर की भूमिका में स्टेट पैनल के राजीव कमल मिश्रा एवं निरंजन कुमार थे, जबकि कॉमेंटेटर विक्की जायसवाल, इमरान फरीदी एवं स्कोरर आफताब आलम थे. मैच का लाइव प्रसारण सुसांत ब्लास्टर की तरफ से यूट्यूब चैनल पर किया गया. 







Post a Comment

0 Comments