इसी बीच ललन सिंह के पुत्र नंद कुमार सिंह उर्फ लव सिंह मंगलवार की सुबह अपनी बाइक लेकर विवादित रास्ते से गुजरने लगे. इस बात को लेकर पहले बातों को लेकर पहले उनकी आपस मे कहा सुनी हुई और फिर दूसरे पक्ष प्रमोद सिंह और कृष्णा कुमार ने मिलकर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली आकर नंद सिंह को लग गई.
हथियार लहराता युवक |
- डुमरांव थाना क्षेत्र के मुंगासी गांव का है मामला
- सदर अस्पताल में चल रहा युवक का इलाज
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डुमरांव थाना क्षेत्र का मुंगासी गांव मंगलवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. दरअसल ,जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच पहले जुबानी जंग हुई, फिर एक पक्ष की तरफ से तड़ातड़ गोलियां दागी जाने लगी. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक मुंगासी गांव निवासी ललन सिंह तथा उनके पाटीदार के बीच पहले से रास्ते का विवाद चल रहा है. इसी बीच ललन सिंह के पुत्र नंद कुमार सिंह उर्फ लव सिंह मंगलवार की सुबह अपनी बाइक लेकर विवादित रास्ते से गुजरने लगे. इस बात को लेकर पहले उनकी आपस मे कहा-सुनी हुई और फिर दूसरे पक्ष प्रमोद सिंह और कृष्णा कुमार ने मिलकर गोलियां चलानी शुरु कर दी. जिसमें एक गोली आकर नंद सिंह को लग गई.
आनन-फानन में नंद सिंह को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्हें पैर के अंगूठे में गोली लगी है. दूसरी तरफ इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. एएसपी सह डुमरांव एसडीपीओ राज ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के पश्चात मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घायल के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
वीडियो :
0 Comments