बक्सर, चौसा व ब्रह्मपुर के नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ ..

निर्धारित समय से नवनिर्वाचित पार्षद सभागार में पहुंचे. जहां पहले से मौजूद अपर समाहर्ता ने मुख्य पार्षद कमरून निशा, उप मुख्य पार्षद समेत सभी पार्षदों को पयाद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. चौसा में अनुमण्डल पदाधिकारी ने पहले नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद किरण देवी व उप मुख्य पार्षद सरिता देवी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. उसके बाद सभी 14 वार्ड पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गई.






- बक्सर में अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद, चौसा में अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा व ब्रह्मपुर में एसडीएम में कुमार पंकज ने दिलाई शपथ
- अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से नगर निकायों के विकास में आपसी समन्वय बनाने का किया आग्रह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बक्सर तथा नवगठित चौसा व ब्रह्मपुर नगर पंचायत के राज-काज व विकास की गति के लिए शुक्रवार से मार्ग प्रशस्त किया गया. बक्सर में अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद ने जहां नवनिर्वाचित पार्षद, उप मुख्य तथा मुख्य पार्षद को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई वहीं चौसा में नवनिर्वाचित पार्षदों को पद व गोपनीयता की अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा व ब्रह्मपुर के नवनिर्वाचित पार्षदों को डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए उनसे विकास कार्यों को गति देने हेतु आपसी समन्वय बनाकर काम करने का आग्रह किया.

इससे पूर्व नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ पहुंचे आम नागरिक व समर्थकों की भीड़ जिला व प्रखण्ड मुख्यालयों के आसपास मौजूद रही. निर्धारित समय से नवनिर्वाचित पार्षद नगर भवन के सभागार में पहुंचे. जहां पहले से मौजूद अपर समाहर्ता ने मुख्य पार्षद कमरून निशा, उप मुख्य पार्षद समेत सभी पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. चौसा में अनुमण्डल पदाधिकारी ने पहले नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद किरण देवी व उप मुख्य पार्षद सरिता देवी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. उसके बाद सभी 14 वार्ड पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गई. इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार मौजूद रहे. इसी प्रकार ब्रह्मपुर नगर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई.












Post a Comment

0 Comments