मिनी बाबा धाम कहे जाने वाले ब्रह्मपुर के ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में भी श्रद्धालु भक्तों के पहुंचने तथा भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं जो भी भक्त वाहन लेकर वहां पहुंचेंगे उन्हें करीब 1 किलोमीटर पहले ही अपने वाहन को रोक देना होगा. वहां से वह पैदल ही मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे.
- जिले में महाशिवरात्रि की धूम, दूरदराज से पहुंचते हैं शिवभक्त
- निकाली जाएगी भगवान भोलेनाथ की बारात झांकी में शामिल होंगे अलग-अलग रूप धरे कलाकार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में महाशिवरात्रि की धूम है. महाशिवरात्रि को लेकर पूरी रात शिव मंदिरों को सजाने का कार्य चलता रहा. जिला मुख्यालय के रामरेखा घाट पर त्रेता युग में भगवान श्री राम के द्वारा स्थापित किए गए रामेश्वर नाथ मंदिर की साज-सज्जा के लिए पूरी रात श्रद्धालु भक्त कार्य करते रहे. मंदिर में हरिकीर्तन का भी आयोजन किया गया था जिससे कि पूरा इलाका गुंजायमान था. आज भगवान भोलेनाथ के बारात की झांकियां भी निकाली जाएंगी. एक बारात कोई पुरवा से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए चरित्रवन स्थित शिव मंदिर में जाएगी. जबकि दूसरी शिव बारात की झांकी खलासी मोहल्ला से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए गौरी शंकर मंदिर जाएगी. बारात के पहुंचने के बाद विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की शादी कराई जाएगी. मंदिर में मौजूद आशुतोष कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा उनकी सुविधा के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. वहीं मंदिर परिसर को फूल-मालाओं से सजाया जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध रामरेखा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर सभी महादेव को अर्पित करेंगे. मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहेगा.
उधर मिनी बाबा धाम कहे जाने वाले ब्रह्मपुर के ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में भी श्रद्धालु भक्तों के पहुंचने तथा भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं जो भी भक्त वाहन लेकर वहां पहुंचेंगे उन्हें करीब 1 किलोमीटर पहले ही अपने वाहन को रोक देना होगा. वहां से वह पैदल ही मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं आने जाने वाले सभी लोगों निगरानी की जा रही है. अनुमंडल प्रशासन के द्वारा पूर्व में सुरक्षा के इंतजामों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया गया था.
वीडियो :
0 Comments