वीडियो : नवें चरण के वितरण अभियान में दर्जनों लोगों को वापस मिले मोबाइल फोन ..

बताया कि अब तक कुल एक हज़ार से ज्यादा लोगों को मोबाइल फोन वापस किए जा चुके हैं और यह अभियान लगातार चल रहा है. ऐसे लोग जिनके मोबाइल फोन चोरी या गुम हो गए थे उनके मोबाइल फोन ढूंढ कर दिए जा रहे हैं. 




- एसपी ने बताया अब तक 1000 लोगों को वापस मिल चुके मोबाइल फोन
- मोबाइल फोन पाकर प्रसन्न न दिखे लोग, एसपी तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ खिंचवाई तस्वीरें

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले की पुलिस नौवें चरण में दर्जनों लोगों को मोबाइल फोन का वितरण किया. जिन लोगों के मोबाइल फोन चोरी हुए थे, उन्हें सूचना देकर एसपी कार्यालय में बुलाया गया था, जहां कार्यक्रम का आयोजन कर मोबाइल बांटे गए अपने मोबाइल फोन वापस पाकर लोग काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे थे. लोगों ने एसपी को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पुलिस उनके मोबाइल फोन ढूंढ कर वापस जरूर दे देगी. लोगों ने कहा कि भूली हुई चीज वापस पाना वाकई हर्ष की बात है.


इस बाबत एसपी मनीष कुमार ने बताया कि अब तक कुल एक हज़ार से ज्यादा लोगों को मोबाइल फोन वापस किए जा चुके हैं और यह अभियान लगातार चल रहा है. ऐसे लोग जिनके मोबाइल फोन चोरी या गुम हो गए थे उनके मोबाइल फोन ढूंढ कर दिए जा रहे हैं. लोगों ने मोबाइल फोन चोरी अथवा गुम होने की शिकायत विभिन्न थानों में दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन बरामद किए तथा उचित पहचान करते हुए वापस उनके धारकों को लौटा दिए. मोबाइल फोन वापस पाकर प्रसन्न लोगों ने मौके पर मौजूद एसपी मनीष कुमार, डीएसपी मुख्यालय अशफाक अंसारी तथा डीआइयू प्रभारी राजेश मालाकार के साथ तस्वीरें खिंचवाई.

वीडियो : 













Post a Comment

0 Comments