अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए महिला व पुरुष ..

11 फरवरी को सुबह 3:00 बजे ही घर से अचानक निकल गए, फिर वापस नहीं लौटे परिजनों का कहना है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उनकी तलाश के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. मामले में आवेदन लिखकर थाने में भी जानकारी दे दी गई है.



चुनमुन पासवान


- परिजन परेशान, थाने में की गई शिकायत
- आम लोगों से भी की मदद की अपील

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के अलग-अलग स्थानों से दो वृद्धजन गायब हो गए हैं जिनमें से एक कोरानसराय निवासी चुनमुन पासवान (65 वर्ष) 11 फरवरी को सुबह 3:00 बजे ही घर से अचानक निकल गए, फिर वापस नहीं लौटे परिजनों का कहना है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उनकी तलाश के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. मामले में आवेदन लिखकर थाने में भी जानकारी दे दी गई है.  परिजनों ने अपील करते हुए कहा है कि उनके बारे में कोई भी सूचना मिले तो मोबाइल संख्या- 8539809712 अथवा कोरानसराय थाने के नंबर 6207926820 पर दिया जा सकता है. 


दूसरी घटना में राजपुर थाना क्षेत्र के सौरी गांव निवासी लगभग 45 वर्षीय सुधी कुमारी गुम हो गई हैं. रविवार की सुबह से वह घर से लापता हैं. वह मूक हैं और बोल नहीं पाती. परिजनों ने यह अपील की है कि यदि उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो 9135631589 अथवा 9931940571 पर संपर्क किया जा सकता है इसके अतिरिक्त राजपुर थाने के सरकारी नंबर 9431822333 पर सूचना दी जा सकती है. 














Post a Comment

0 Comments