थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए कई थाने की पुलिस के साथ पहुंचकर निर्माण कार्य बंद करते हुए यथास्थिति बहाल करने की बात कही तभी सभी मजदूर बहकावे में आकर ईंट-पत्थर चलाना शुरु कर दिया.
- राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव में हुई घटना
- कुल 30 लोगों के विरुद्ध दर्ज हुई है प्राथमिकी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव में रविवार की शाम जमीनी विवाद में शांति व्यवस्था बहाल करने गयी पुलिस पर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थरों से पथराव कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकरीबन 10 लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि फरार 20 अज्ञात अभियुक्तों की तलाश अभी जारी है.
घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक गांव के ही आनंद भूषण पिता जवाहरलाल के विरुद्ध पहले से ही जमीनी विवाद को लेकर मामला दर्ज है. जिस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. इसी विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था. जिसको लेकर कोर्ट के द्वारा यथास्थिति बहाल करते हुए शांति व्यवस्था कायम करने के लिए राजपुर थाना को निर्देश दिया गया था.
कोर्ट के निर्देश पर थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी के नेतृत्व में गठित पुलिस बलों की टीम के द्वारा घटनास्थल पर जाकर निर्माण कार्य बंद करने की बात कही गई थी. फिर भी आनंद भूषण के जमीन पर निर्माण कार्य करने वाले मिस्त्री एवं मजदूरों ने काम बंद नहीं किया. इसके बाद पुनः थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए कई थाने की पुलिस के साथ पहुंचकर निर्माण कार्य बंद करते हुए यथास्थिति बहाल करने की बात कही तभी सभी मजदूर बहकावे में आकर ईंट-पत्थर चलाना शुरु कर दिया. पुलिस के जवानों ने सभी को सुरक्षा घेरे में लेना चाहा जिसमें कई लोग भागने में सफल हो गए. घटना में चौकीदार दयाशंकर पासवान एवं कई पुलिस जवानों को हल्की छोटे आयी है.
इस मामले को लेकर 10 नामजद एवं 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसके बाद लाल बिहारी चौहान, गुड्डू चौहान, शिवपरसन चौहान, विशाल चौहान ,अंशु चौहान, धर्मेंद्र राजभर, अविनाश कुमार, जनार्दन सिंह, सचिन कुमार एवं रमेश बिंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी ने बताया कि फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है.
0 Comments