छज्जे में करंट आने से वह उसकी चपेट में आकर छटपटाने लगी. यह नजारा देख बसंत राज यादव दौड़ते हुए वहां गया उसने किसी तरह बहन को तो निकाल कर वहां से हटा दिया लेकिन खुद करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में हुई घटना
- घटना के बाद गांव में पसरा है मातमी सन्नाटा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में करंट की शिकार हुई बहन को बचाने के लिए पहुंचे भाई ने बहन को तो बचा लिया लेकिन स्वयं उसकी जान चली गई. इस घटना के बाद एक तरफ जहां मृतक के परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया वही गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतक के परिजनों के करुण-क्रंदन से ग्रामीण भी काफी दुखी हैं.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक धर्मपुरा गांव निवासी संतराज यादव की बहन घर में टीन के छज्जे पर कपड़ा सुखाने के लिए डाल रही थी. छज्जे में करंट आने से वह उसकी चपेट में आकर छटपटाने लगी. यह नजारा देख बसंत राज यादव दौड़ते हुए वहां गया उसने किसी तरह बहन को तो निकाल कर वहां से हटा दिया लेकिन खुद करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने मृत्यु की पुष्टि कर दी.
0 Comments