सेंटर के निदेशक नागेंद्र तिवारी ने बताया कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट साइंस का परिणाम घोषित हुआ जिसमें धनसोई बाजार के रहने वाली सुनील साह के पुत्री ऋचा कुमारी ने 442 अंक 88.4 फीसद लाकर जिला में अपना स्थान बनाया है.
- ब्राइट कैरियर कोचिंग सेंटर धनसोई के छात्र-छात्राओं को मिली सफलता के लिए
- छात्र-छात्राओं ने जिले में बनाया अपना स्थान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ब्राइट कैरियर कोचिंग सेंटर धनसोई की छात्र -छात्राओं ने इंटरमीडिएट साइंस में बेहतरीन अंक लाकर जिले में अपना स्थान बनाया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सेंटर के निदेशक नागेंद्र तिवारी ने बताया कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट साइंस का परिणाम घोषित हुआ जिसमें धनसोई बाजार के रहने वाली सुनील साह के पुत्री ऋचा कुमारी ने 442 अंक 88.4 फीसद लाकर जिला में अपना स्थान बनाया है.
उन्होंने बताया कि पिछले साल से इस साल का परिणाम बेहतर है. निदेशक ने बताया कि ऋचा मैट्रिक में भी जिला टॉपर रही थी मैट्रिक में ऋचा 93 फीसद अंक लाकर जिले के नाम रौशन किया था. ऋचा शुरु से ही मेधावी छात्र रही है.
संस्थान की छात्रा खुशबू कुमारी 440 अंक दूसरी खुशबू 402 अंक चंदा कुमारी 378 अंक अनु कुमारी 355 अंक जूही कुमारी 305 ने अच्छे अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया सभी छात्र -छात्राओं ने सफलता का श्रेय ब्राइट कैरियर सेंटर को दिया.
0 Comments