उनके निधन पर सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है तथा इसे पार्टी व समाज के लिए गहरी क्षति बताई है. नेत्री के निधन की सूचना पर पूर्व परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने उनके घर पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. उमेश कुशवाहा तथा अंजुम आरा ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
- छोटे पुत्र ने दी मुखाग्नि, नम आंखों से जानने वालों ने दी अंतिम विदायी
- बुधवार की अहले सुबह हृदय गति रुकने के कारण हो गई थी मृत्यु
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जदयू के महिला जिलाध्यक्ष लता श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गई. नगर के मुक्तिधाम में उनके छोटे पुत्र बिट्टू श्रीवास्तव ने उन्हें मुखाग्नि दी. मौके पर जिले की राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों के साथ ही जानने वाले लोग मौजूद रहे. सभी ने नम आंखों से हर दिल अजीज महिला नेत्री को अंतिम विदायी दी. उनके निधन पर सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है तथा इसे पार्टी व समाज के लिए गहरी क्षति बताई है. नेत्री के निधन की सूचना पर पूर्व परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने उनके घर पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. उमेश कुशवाहा तथा अंजुम आरा ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इसके अतिरिक्त सामाजिक मंच के संयोजक प्रदीप शरण, डॉ शशांक शेखर, नंद कुमार तिवारी, सौरभ तिवारी, प्रकाश पांडेय, पंकज बसुधरी, राहुल चौबे, शशांक श्रीवास्तव, डॉ दिलशाद आलम, साबित रोहतासवी, संजय सिंह राजनेता, संतोष पांडेय, डॉ मनोज यादव, राजेश कुशवाहा, राजेश यादव, सोहराब कुरैशी, हामिद रजा खान, डॉ निसार अहमद, हनुमान प्रसाद अग्रवाल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग आयोग छत्तीसगढ़ चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस मधुप तथा प्रसिद्ध स्किन स्पेशलिस्ट डॉ शालिनी मिश्रा आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
मुक्तिधाम में महिला नेत्री के दाह-संस्कार के दौरान रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद, राजपुर के पूर्व मुख्य सत्येंद्र सिंह मनोज त्रिगुण, नियामतुल्लाह फरीदी, ऋषिकेश पांडेय, अखिलेश पांडेय, नंदू पांडेय, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उपाध्याय रविराज, युवा नेता ओम जी यादव के साथ-साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे.
जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि तेजतर्रार नेत्री, जनता दल यू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लता श्रीवास्तव के निधन की खबर सुनकर सभी पार्टी कार्यकर्ता स्तब्ध हो गए. यह विश्वास होने वाली खबर नहीं लग रही थी. पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास स्थान पर गए और श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. मौके पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज मानसिंहका, मोहन चौधरी, राजेश कुशवाहा, सत्यनारायण सिंह, धर्मेंद्र ठाकुर, बंटी शाही, राधेश्याम यादव, प्रदीप राम, विक्रांत सिंह व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. बता दें कि जदयू की महिला जिलाध्यक्षा का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया था.
0 Comments