सुबह 6:30 बजे से शुरु होगी पढ़ाई ..

सभी विद्यालय मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित होंगे. सुबह 6:30 से 11:30 तक सभी बच्चे स्कूल जाएंगे. यह व्यवस्था गर्मियों की छुट्टी होने तक जारी रहेगी. गर्मियों की छुट्टी के बाद विद्यालय दिन के समय से संचालित होंगे. 






- जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दिया गया आदेश
- गर्मी की छुट्टियों तक सुबह में ही संचालित होंगे विद्यालय

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के सभी विद्यालय मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित होंगे. सुबह 6:30 से 11:30 तक सभी बच्चे स्कूल जाएंगे. यह व्यवस्था गर्मियों की छुट्टी होने तक जारी रहेगी. गर्मियों की छुट्टी के बाद विद्यालय दिन के समय से संचालित होंगे. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने दी है.

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को दिनांक 3 अप्रैल 2023 (अप्रैल माह के प्रथम सोमवार) से ग्रीष्मवकाश के पूर्व तक प्रातः कालीन सत्र में संचालित करने का आदेश दिया गया है. प्रातः कालीन सत्र में प्रत्येक दिन विद्यालय संचालन का समय पूर्वाहन 6:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा. ग्रीष्मवकाश के पश्चात विद्यालय का संचालन पूर्व की भांति होगा.

















Post a Comment

0 Comments