नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी को जिले के वर्तमान जिला पदाधिकारी ने पदभार ग्रहण कराया. तत्पश्चात जिलापदाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में उपस्थित वरीय पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया.
- नए जिला पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण
- जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों से भी की मुलाकात
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा सोमवार को पदभार ग्रहण किया गया. उन्होंने समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में सुबह 10:00 बजे पदभार ग्रहण किया. नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी को जिले के वर्तमान जिला पदाधिकारी ने पदभार ग्रहण कराया. तत्पश्चात जिलापदाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में उपस्थित वरीय पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया.
अपने संदेश में जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले की विकास की गति को बनाए रखने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे. निश्चय ही अन्य पदाधिकारी भी सहयोग करेंगे और सभी एक साथ मिलकर अपने-अपने विभागों के कार्यों को जनहित में ससमय और बेहतर ढंग से पूरा करेंगे. साथ ही साथ सरकार के द्वारा जनता के कल्याण के लिए लाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक अवश्य पहुचाएंगे.
इस दौरान निवर्तमान जिला पदाधिकारी ने नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने भी नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया. वहीं निवर्तमान जिला पदाधिकारी को भी अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर विदायी दी.
0 Comments