एबीएस टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है. जिसमें अपने अचूक ब्रेकिंग सिस्टम से यह दुर्घटना होने से 68 फीसद तक बचाता है. पावरफुल और शानदार फीचर्स के साथ यह बाइक कई कलर शानदार माइलेज के साथ उपलब्ध है.
- कैलाश ऑटो के द्वारा कृष्णाब्रह्म में लगाया गया है मेला
- लोन पर नहीं देना पड़ रहा है ब्याज, हाथों-हाथ मिल रही बाइक
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : शादी सीजन में कैलाश ऑटो अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. कृष्णाब्रह्म में 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित लोन सह एक्सचेंज मेले में किसी भी पुरानी बाइक के बदले नई चमचमाती बजाज बाइक न्यूनतम डाउन पेमेंट पर मिल रही है. खास बात यह है कि फाइनेंस सुविधा न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ उपलब्ध है और लोन पर ब्याज भी नहीं देना होगा. Bajaj Pulsar -125 केवल 9,999 रुपये तथा Platina-abs-110 केवल 4,999 रुपये की डाउन पेमेंट में उपलब्ध है.
जानकारी देते हुए प्रोपराइटर अमित कुमार ने बताया कि Pulsar -125 अपने तीन अवतार में उपलब्ध है यह अपनी क्लास में सबसे पावरफुल 125cc तथा 11.8PS पावर के साथ उपलब्ध है इसके अतिरिक्त टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स तथा नाइट्रॉक्स रियर शॉक अब्जॉर्बर्स इसकी सवारी को बेहद आरामदायक बनाते हैं. स्पोर्टी क्लिप वाली हैंडल बार इसे स्टाइलिश बाइक की श्रेणी में खड़ा करता है.
इसके अतिरिक्त प्लैटिना-110 एबीएस टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है. जिसमें अपने अचूक ब्रेकिंग सिस्टम से यह दुर्घटना होने से 68 फीसद तक बचाता है. पावरफुल और शानदार फीचर्स के साथ यह बाइक कई कलर शानदार माइलेज के साथ उपलब्ध है.
9,999 में पल्सर 4,999 में प्लैटिना :
Pulsar 125 जहां 81,113 रुपये ऑन रोड कीमत व 9,999 रुपये के डाउन पेमेंट तो Platina ABS 110 केवल 68,864 की ऑन रोड कीमत तथा 4,999 की न्यूनतम डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है.
बजाज दे रहा 5 साल की वारंटी, 18 लाख का जीवन बीमा :
अमित कुमार ने बताया कि बजाज जहां आपको 5 साल की वारंटी दे रहा है वहीं, 2 साल की सर्विस फ्री में मिल रही है. इतना ही नहीं 1,000 रुपये तक तत्काल डिस्काउंट और 18 लाख रुपये का जीवन बीमा भी मिल रहा है.
0 Comments