राम जानकी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर देशभर से पहुंचे संत-महात्मा

वहीं कार्यक्रम में 03 अप्रैल से 05 अप्रैल 2023 तक मानस सम्मेलन यानि प्रवचन प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक तथा संध्या 2 बजे से 6 बजे तक होगा. वहीं संकीर्तन सोहर आदि का कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगा.





- मनाया जा रहा श्री राम जानकी मंदिर का 70 वां वार्षिकोत्सव
- केसठ प्रखंड के दंगौली में अवस्थित है रामजानकी मंदिर


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केसठ प्रखंड के दंगौली गांव में स्थित रामजानकी मंदिर के 70 वें वार्षिकोत्सव समारोह में देशभर से संतों का आगमन हुआ है. तीन दिवसीय समारोह सोमवार को प्रारंभ हो गया और बुधवार को भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. विदित हो कि इस मंदिर की स्थापना विक्रम संवत 2012 श्री राम नवमी को भगवान रामचन्द्र जी के जन्मोत्सव तिथि पर हुई थी. इसी मौके पर मानस मंडल के तत्वावधान में लोगों के कल्याण के लिए हर साल धूमधाम से यहां वार्षिकोत्सव मनाया जाता है. 


कार्यक्रम के व्यवस्थापक रामकिकंर सिंह उर्फ भिखारी सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में इस वर्ष संत पं. श्री निवास चौबे, पं.रामचन्द्राचार्य जी (मानस हंस), शैलेश जी महाराज, विपुल दुबे समेत कई अन्य विद्वान और संत इस उत्सव में शिरकत कर चुके हैं. कार्यक्रम के दौरान हर दिन सुबह में प्रभातफेरी निकाली जाएगी, वहीं प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक मानस पाठ तथा हवन संध्या 5 बजे से 6 बजे तक होगा. वहीं कार्यक्रम में 03 अप्रैल से 05 अप्रैल 2023 तक मानस सम्मेलन यानि प्रवचन प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक तथा संध्या 2 बजे से 6 बजे तक होगा. वहीं संकीर्तन सोहर आदि का कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगा.















Post a Comment

0 Comments