उन्हें देखकर लोग इस सोच में पड़ गए कि आखिर यह किस तरह का आंदोलन चलाया जा रहा है मशाल लेकर सभी नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः नगर परिषद कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुआ.
- नगर के विभिन्न सड़कों से होकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे सभी
- लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया अभियान
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर में शाम तकरीबन 4:30 बजे नगर परिषद के कर्मी एवं वार्ड पार्षद हाथों में मशाल लेकर सड़कों पर घूमते नजर आए उन्हें देखकर लोग इस सोच में पड़ गए कि आखिर यह किस तरह का आंदोलन चलाया जा रहा है मशाल लेकर सभी नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः नगर परिषद कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुआ. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की नारेबाजी नहीं हो रही थी.
दरअसल, नगर परिषद के द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यह मशाल जुलूस निकाला गया था. जो कि नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुणे नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर समाप्त हुआ. नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूप ने बताया कि लोगों को यह जागरूक किया गया कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें. कचरा कूड़ेदान में ही डालें यदि आस पास कूड़ेदान ना हो तो कचरा कलेक्शन वाहन को कचरा जरूर दें.
0 Comments