वीडियो : नया बाज़ार में धूं-धूं कर जलने लगा ट्रांसफार्मर, काटी गई इलाके की बिजली ..

स्थानीय लोगों ने धूल आदि फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास भी शुरु कर दिया और आग पर काबू भी पा लिया. फिलहाल इलाके की बिजली काटी गई है और बिजली कंपनी के कनीय अभियंता मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा ले रहे हैं. 





- बिजली के कमजोर तारों को माना जा रहा दुर्घटना का कारण
- स्थानीय लोगों के सहयोग से हाथ पर पाया गया काबू
- मौके पर पहुंच गई है फायर ब्रिगेड की टीम, जान-माल का कोई नुकसान नहीं

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के नया बाजार वार्ड संख्या 4 के मठिया मोड़ के समीप बिजली का एक ट्रांसफार्मर अचानक से जलने लगा ट्रांसफार्मर जलता देख लोगों के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता को फोन कर इलाके की बिजली कटवाई गई. स्थानीय लोगों ने धूल आदि फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास भी शुरु कर दिया और आग पर काबू भी पा लिया. फिलहाल इलाके की बिजली काटी गई है और बिजली कंपनी के कनीय अभियंता मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा ले रहे हैं. 

स्थानीय निवासी जितेंद्र यादव का कहना है कि संभवत: ट्रांसफार्मर पर अत्याधिक लोड और कमजोर तारों की वजह से यह घटना हुई है. यह घटना पहली बार नहीं बल्कि इस वर्ष तीसरी बार हुई है. ऐसे में बिजली कंपनी को तारों को बदलते हुए स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए. 

फायर ऑफिसर सत्यदेव सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन वाहन भेज दिया गया है. वह स्वयं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सूचना मिली है कि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर जाएगी और स्थिति का अवलोकन करने के बाद लौटेगी. फिलहाल घटना में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

वीडियो : 






स्थानीय लोगों ने धूल आदि फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास भी शुरु कर दिया और आग पर काबू भी पा लिया. फिलहाल इलाके की बिजली काटी गई है और बिजली कंपनी के कनीय अभियंता मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा ले रहे हैं. 











Post a Comment

0 Comments