- बक्सर में मंगलवार को सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया था शुभारंभ
- बक्सर में जियारत और अर्चना, चौसा रघुनाथपुर में फरक्का सिकरिया में पैसेंजर ट्रेन का होगा ठहराव, दुर्गावती में रुकेगी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे के द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पटना - जम्मूतवी के बीच चलने वाली सुपरफास्ट अर्चना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 12355/12356 का बक्सर रेलवे स्टेशन पर तथा गाङी संख्या 13414/13413 - 13483/13484 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस का चौसा एवं रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव का हरी झंडी दिखाते हुए शुभारंभ किया.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बक्सर, रघुनाथपुर, चौसा, सिकरिया हाल्ट एवं दुर्गावती स्टेशन पर आगामी 6 महीने तक प्रायोगिक तौर कई गाड़ियों का ठहराव दिया गया है. बक्सर स्टेशन पर 12395/96, पटना अजमेर जियारत व 12355/56, पटना जम्मू तवी एक्सप्रेस, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर 13483/84/13/14- मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, चौसा रेलवे स्टेशन पर 13483/84/13/14- मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, दुर्गावती रेलवे स्टेशन पर 14223/24 राजगीर सोमनाथ बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस और सिकरिया हॉल्ट पर 03376 बक्सर पटना मेमू और 03294 डीडीयू पटना मेमू ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दे दी है.
पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बक्सर, रघुनाथपुर, चौसा, सिकरिया हाल्ट एवं दुर्गावती स्टेशन पर आगामी 6 महीने तक प्रायोगिक तौर पर निम्न गाड़ियों का ठहराव दिया गया है.
0 Comments