वीडियो : नौ जून को होगा इटाढ़ी व डुमरांव नप चुनाव, 11 जून को आएगा परिणाम ..

बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. 11 जून को परिणाम घोषित होने बक साथ ही इटाढ़ी नगर पंचायत व डुमरांव नगर परिषद में सरकार गठन का रास्ता साफ हो जाएगा.







- जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
- बताया - जिले में लागू है आदर्श आचार संहिता

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के इटाढ़ी नगर पंचायत व डुमरांव नगर परिषद के चुनाव आगामी 9 जून को होने हैं. इसके लिए 9 से 17 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर चुनाव के संदर्भ में जानकारी दी. इसमें उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. 11 जून को परिणाम घोषित होने बक साथ ही इटाढ़ी नगर पंचायत व डुमरांव नगर परिषद में सरकार गठन का रास्ता साफ हो जाएगा.

डीएम ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 17 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. पूर्वाह्न 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच 18 से 20 मई तक होगी. 21 से 23 मई के बीच नामांकन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि तय की गया है. 24 मई को अंतिम रूप से चुनाव में शामिल उम्मीदवारों की सूची और उन्हें चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा. वहीं, 9 जून को मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा
 जबकि 11 जून को मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होगी और जल्द चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा.


डीएम अंशुल अग्रवाल के साथ ही प्रेस वार्ता में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार मौजूद थे. इसके पूर्व डीएम ने बाज़ार समिति में इवीम वज्र गृह आदि का भी निरीक्षण किया.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments