शादी का झांसा देकर अपहृत युवतियां कैमूर और उत्तर प्रदेश से बरामद ..

पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था. 24 अप्रैल को अपहृत युवती की बरामदगी मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव से की गई, जबकि दूसरी लड़की को उतर प्रदेश के बस्ती जनपद से बरामद किया गया.






- परिजनों ने कराई थी शादी का झांसा देकर अपहरण किए जाने की प्राथमिकी
- अपहरणकर्ताओं के परिजनों पर दबाव बनाने पर मिली सफलता

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से अपहृत युवतियों को पुलिस बरामद कर लिया है. इनका अपहरण अलग-अलग दिन हुआ था. मामले में परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें अपहर्ताओं द्वारा झांसा देकर शादी की नीयत से अपहरण करने के आरोप लगाए गए थे.

पुलिस के मुताबिक एक युवती का अपहरण 24 अप्रैल को और दूसरी का 28 को होने की सूचना दी गई थी. पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था. 24 अप्रैल को अपहृत युवती की बरामदगी मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव से की गई, जबकि दूसरी लड़की को उतर प्रदेश के बस्ती जनपद से बरामद किया गया. आरोपितों की तलाश की जा रही है.









Post a Comment

0 Comments