कहा कि समारोह में स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रामाकांत शर्मा एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंद प्रसाद मालाकार की ओर से लंबित मांगों सहित 10 सूत्री मांगों पर चर्चा कर केंद्र व राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
- रविवार को सम्मान समारोह आयोजित करेगा अधिवक्ता संघ
- कार्यक्रम को लेकर बक्सर में अधिवक्ताओं ने की बैठक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, किसी ने आज तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया. आयुष्मान भारत से अधिवक्ताओं को जोड़ने पर सरकार को विचार करना चाहिए. नवोदित अधिवक्ताओं को महीने में प्रोत्साहन राशि तथा अधिवक्ता की मृत्यु होने पर 25 लाख एवं घायल होने पर 10 लाख रुपये बतौर मुआवजे का प्रावधान होना चाहिए। साथ ही, पेंशन स्कीम लागू होनी चाहिए. यह कहना है युवा अधिवक्ता कल्याण समिति संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ मनोज यादव का. वह स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में युवा अधिवक्ता कल्याण समिति संघर्ष मोर्चा की एक बैठक के दौरान बोल रहे थे. बैठक में आगामी रविवार को अधिवक्ता संघ की ओर से दानापुर में आयोजित सम्मान समारोह सह 10 सूत्री मांगों के समर्थन में चर्चा को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित में समय-समय पर परिचर्चा होनी चाहिए. मोर्चा के संयोजक डॉ. यादव ने कहा कि समान पैरवी प्रणाली पर विचार के साथ-साथ अधिवक्ताओं को अन्य सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाना चाहिए.
पटना में आयोजित होने वाले समारोह के बारे में जानकारी देते हुए डॉ मनोज यादव ने कहा कि समारोह में स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रामाकांत शर्मा एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंद प्रसाद मालाकार की ओर से लंबित मांगों सहित 10 सूत्री मांगों पर चर्चा कर केंद्र व राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
बैठक में सुरेंद्र कुमार सिंह, रामचंद्र मालाकार, रामलखन पाल, रवि रंजन सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, बबन सिंह, मो. अकरम, अनिल कुमार सिंह, सैयद वसीम अकरम, विजय राम, भीम सिंह, हरेंद्र सिंह, जितेंद्र राम, महेश कुमार, ओमप्रकाश सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.
0 Comments