जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत दो न्यायाधीशों को दी गई भावभीनी विदाई ..

कर्मियों के इस प्यार को देखकर भावविभोर हो गए. और उन्होंने उनके साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए कहा कि बक्सर में बिताया गया कार्यकाल ताउम्र याद रहेगा.

 




 

- व्यवहार न्यायालय परिसर तथा किशोर न्याय परिषद में आयोजित कार्यक्रम
- मौजूद रहे अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायाधीश को बक्सर में व्यवहार न्यायालय के कर्मियों तथा अधिवक्ताओं ने भावभीनी विदाई दी. इस बाबत व्यवहार न्यायालय में ही सादे समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी अधिवक्ता तथा कर्मी मौके पर पहुंचे और जिला एवं सत्र न्यायाधीश को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें विदाई दी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश कर्मियों के इस प्यार को देखकर भावविभोर हो गए. और उन्होंने उनके साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए कहा कि बक्सर में बिताया गया कार्यकाल ताउम्र याद रहेगा.

उधर, किशोर न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह की प्रोन्नति अवर न्यायाधीश के पद पर स्थानांतरण औरंगाबाद होने पर उन्हें भी भावभीनी विदाई दी गई. मौके पर किशोर ने परिषद परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान न्याय परिषद सदस्य प्रतिभा सिंह न्यायाधीशों के कार्यों की सराहना की. इस दौरान अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र, राघव कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार, शुभम कुमार चौबे, सुंदरम कुमार समेत तमाम कार्यालय कर्मी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. जिन्होंने न्यायाधीश को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

मौके शुभम कुमार चौबे, सुंदरम कुमार समेत तमाम कार्यालय कर्मी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.









Post a Comment

0 Comments