डुमरांव में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, गोकुल धाम की सौगात दी गई है. इटाढ़ी, डुमरांव में आरओबी व एफओबी आदि का कार्य हो रहा है. बिहार का यह पहला कैंसर डिटेक्शन सेंटर बक्सर में शुरू किया गया. इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग कॉलेज की सौगात दी गई. कंप्यूटर शिक्षा के लिए नाइलेट्स खोला गया.
- कहा - केंद्र सरकार की योजनाओं से बक्सर का हो रहा चहुमुखी विकास
- मोदी सरकार के नौ साल गरीब कल्याण को रहे समर्पित
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ राष्ट्र सेवा को समर्पित यह 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर केन्द्रित एक नए और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को समर्पित रहे हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं से आज बक्सर का चहुमुंखी विकास हो रहा है. इन 9 सालों में देश के साथ-साथ बक्सर का भी चंहुमुखी विकास हुआ है. चौसा में पावर प्लांट, पटना से बक्सर फोरलेन जैसी कई योजनाएं मील का पत्थर साबित हो रही है. यह कहना है बक्सर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का.
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे बुधवार को सर्किट हाउस में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हाईवे पर देवकुली से बक्सर के बीच 7 फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा. आरा से मोहनिया का सड़क निर्माण कार्य मील का पत्थर साबित हुआ है. पटना से बक्सर होते हुए दिल्ली की पहुँच कम हो गई है. पटना से सड़क मार्ग से बक्सर आने में 6 से 7 घंटे लग जाते थे, यह समय घट कर ढाई से बजे से तीन घन्टे हो गया है. चौसा पावर प्लांट से बक्सर सहित पूरा शाहाबाद ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश, बिहार के अन्य जिलो को लाभ मिलेगा. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
उन्होंने बताया कि देश का चावल का पहला साइलो अगले कुछ महीने शुरु हो जाएगा. गंगा पर पुल से उत्तरप्रदेश आना जाना आसान हुआ है. कैमूर में टाइगर रिजर्व हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है. माँ मुंडेश्वरी के दर्शन के लिए रोपवे को मंजूरी दे दी गई है. डुमरांव में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, गोकुल धाम की सौगात दी गई है. इटाढ़ी, डुमरांव में आरओबी व एफओबी आदि का कार्य हो रहा है. बिहार का यह पहला कैंसर डिटेक्शन सेंटर बक्सर में शुरू किया गया. इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग कॉलेज की सौगात दी गई. कंप्यूटर शिक्षा के लिए नाइलेट्स खोला गया.
रामरेखा घाट पर लाइट्स एंड साउंड को फिर से शुरू किया जा रहा है. रामायण यात्रा ट्रेन से श्रीराम की कर्मभूमि जोड़ा गया. बक्सर का रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ कई कार्यक्रम शुरु किए गए, जो बक्सर के विकास को पंख लगा रहे हैं.
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह, महामंत्री निर्भय राय, शेषनाथ पाठक, नंदजी सिंह, पुनीत सिंह, कार्यक्रम सह संयोजक अमरेंद्र पाण्डेय, जिला मंत्री अजय तिवारी, रेखा देवी, धनंजय राय, कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार सिंह, नवीन राय, ज्वाला सैनी, ककु वर्मा, राजीव वर्मा, विनय उपाध्याय, नितिन मुकेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
0 Comments