कोई भी व्यक्ति जिसके साथ साइबर फ्रॉड हो वह टोल फ्री नंबर 1930 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, जिसके बाद पुलिस उससे संपर्क करेगी और उसके मामले को सुलझाएगी.
- एसपी मनीष कुमार ने किया थाने का उद्घाटन
- पुराने मामलों का भी टेक्निकल टीम करेगी समाधान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय के महिला थाना परिसर में में एसपी मनीष कुमार के द्वारा साइबर थाने का उद्घाटन किया गया. साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बिहार के विभिन्न जिलों में कुल 44 साइबर स्थानों का सृजन किया गया है. कोई भी व्यक्ति जिसके साथ साइबर फ्रॉड हो वह टोल फ्री नंबर 1930 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, जिसके बाद पुलिस उससे संपर्क करेगी और उसके मामले को सुलझाएगी.
उद्घाटन के दौरान एसपी मनीष कुमार ने कहा कि पहले से भी साइबर फ्रॉड के जो मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं उन मामलों को भी साइबर थाने की टेक्निकल टीम के द्वारा सुलझाया जाएगा. कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह में डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी, अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष नंदू कुमार, महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
0 Comments