अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध एकजुट होने की जरूरत : अमिताभ ठाकुर

पूर्व भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी तथा जन अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की.






- बक्सर पहुंचे पूर्व आइपीएस अधिकारी
- बिहार सरकार की नीतियों की जमकर की आलोचना

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले पूर्व भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी तथा जन अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की.

दरअसल, स्वामी सहजानंद सरस्वती ब्रह्मर्षि विकास मंच के तत्वाधान में अध्यक्ष ब्रह्मर्षि समाज की एक बैठक का आयोजन स्थानीय बागीचा उत्सव लॉन में किया गया था. बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ राकेश राय उर्फ कल्लू राय ने की. 

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व पुलिस पदाधिकारी अमिताभ ठाकुर की उपस्थिति में अन्याय अत्याचार व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर आवाज बुलंद करने एवं बिहार सरकार की शराबबंदी कानून पर भी चर्चा की गई. माना जा रहा है कि पूर्व आइपीएस बिहार में अपने संगठन का विस्तार करना चाहते हैं. इसी उद्देश्य से उन्होंने बक्सर में ब्रह्मर्षि समाज के लोगों को एकजुट करने की कोशिश की. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बिहार और यूपी में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी.


कार्यक्रम दौरान मंच के महासचिव अरविंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र राय एवं कोषाध्यक्ष सौरभ तिवारी तथा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश एवं बिहार के कैमूर, रोहतास, आरा, एवं बक्सर के अनेक गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित हुए. सभी ने बिहार सरकार के नीतियों को गलत बताते हुए कहा कि सही समय पर जनता अपना जवाब अवश्य देगी. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसाय प्रमोद पांडेय बगीचा उत्सव लॉन के चेयरमैन योगेश राय, रवि राय, मंटू राय, टिंकू राय, मुन्ना पासवान, आजाद खान, गुड्डू राय, मनीष फरीदी, मनीष लाल, अमित सिंह, सिकंदर सिंह, गोपाल पांडेय, प्रेम राय, जयप्रकाश नारायण सिंह, सोनू राय, कुणाल राय, पवन राय, मोहित राय, मिक्की पांडेय, मुकेश सिंह, पवन सिंह, निशू राय, अभ्युदय प्रेस के सचिन उर्फ विक्की राय, श्रीप्रकाश राय राकेश राय समेत कई लोग मौजूद रहे.









Post a Comment

0 Comments