सती घाट पर श्रीमद्भागवत कथा की हुई शुरुआत, तीन जुलाई तक बहेगी भक्ति रसधारा ..

कथा का श्रवण करने के लिए श्रद्धालु भक्त शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक कथा स्थल पर पहुंच सकते हैं. कथा के आयोजन की समस्त व्यवस्था लाल बाबा आश्रम के महंत सुरेंद्र जी महाराज कर रहे हैं. 





- लाल बाबा आश्रम के द्वारा की गई है कथा की पूरी व्यवस्था
- डॉ निर्मल स्वामी महाराज के द्वारा किया जा रहा कथावाचन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्थानीय सती घाट स्थित लाल बाबा आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार से डॉ निर्मल स्वामी जी महाराज (काशी वाले) के मुखारविंद से शुरू हुआ. 
भागवत कथा पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप वर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ शशांक शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. 

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अवधेश पांडेय, कन्हैया पाठक, सुरेश वर्मा, पंडित सुरेंद्र जी महाराज, नीरज सिंह, मनोज कुमार वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु वक्त मौजूद थे. संगीतमय भागवत कथा में काफी संख्या में भागवत भक्त उपस्थित थे. इसके पूर्व सुबह में जलभरी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया, मीना देवी सहित सैकडो की संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया.

बता दें कि प्रतिदिन आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक श्रीमदजगद्गुरु रामानुजाचार्य नारायणाचार्य डॉ निर्मल स्वामी जी महाराज सरल भाषा में श्रीमद्भागवत के गूढ़ रहस्यों से आम जनमानस को अवगत कराएंगे. जिससे भक्तों का हृदय निर्मल और पावन हो जाएगा.

नगर के सती घाट के समीप गंगा किनारे स्थित लाल बाबा आश्रम में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा 27 जून से 3 जुलाई तक होगी इस कथा का श्रवण करने के लिए श्रद्धालु भक्त शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक कथा स्थल पर पहुंच सकते हैं. कथा के आयोजन की समस्त व्यवस्था लाल बाबा आश्रम के महंत सुरेंद्र जी महाराज कर रहे हैं. उन्होंने आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे और श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य के भागी बने.









Post a Comment

0 Comments