आक्रोशित परिजनों ने इटाढ़ी पेट्रोल पंप के समीप सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया.
- इटाढ़ी से बक्सर लौट रहे थे बाइक सवार
- इटाढ़ी पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी थाने से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. बाद में किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने इटाढ़ी पेट्रोल पंप के समीप सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया. अब पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, वहीं पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है. मौके पर मौजूद जिला परिषद पश्चिमी के पार्षद प्रतिनिधि रिंकू यादव व समाजसेवी अरुण यादव ने जल्द से जल्द मुआवजे की राशि मृतकों के परिजनों को देने का अनुरोध किया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक करहंसी पंचायत के इजरी श्रीराम गांव निवासी दारा नट के 32 वर्षीय पुत्र दिनेश राम एवं धर्मेंद्र राम के 23 वर्षीय पुत्र राम विचार राम किसी कार्यवश इटाढ़ी गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे. विपरीत दिशा से एक पिकअप चली आ रही थी. इसी बीच दोनों वाहनों के आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमें बाइक सवार दोनों बुरी तरह घायल हो गए घायल आपस में चाचा-भतीजा हैं. घायलों को सिर में गंभीर चोट लगी थी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक संजय कुमार के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
शादीशुदा हैं दोनों :
जिला परिषद पश्चिमी पार्षद प्रतिनिधि रिंकू यादव ने बताया कि दोनों मृतक शादीशुदा हैं. उनकी मृत्यु के बाद परिजनों के समक्ष आर्थिक संकट भी आ जाएगा. ऐसे में जल्द से जल्द प्रशासन को उन्हें आर्थिक सहायता मुआवजे के रूप में देनी चाहिए.
वीडियो :
0 Comments