चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा. वह अपने पीछे पुत्र-पुत्रवधुओं, पौत्र व परपौत्र आदि समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. दीपक पांडेय ने बताया कि उनका परिवार संयुक्त है. उनके पिताजी पांच भाई हैं. आज भी सभी एक साथ रहते हैं.
- पांडेय परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य थे गोरखनाथ पांडेय
- निधन की सूचना पर शोक संवेदनाओं का लगा तांता
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के प्रमुख व्यवसायी परिवार पांडेय परिवार के मुखिया गोरख नाथ पांडेय का निधन हो गया. उन्होंने 97 वर्ष की अवस्था में अंतिम सांस ली. स्वर्गीय गोरखनाथ पांडेय 50 वर्षों से अधिक समय से पंपसेट एवं चापानल पार्ट्स के बड़े विक्रेता के रूप में विख्यात पांडेय परिवार (किर्लोस्कर ब्रदर्स) की धुरी थे. उनके पौत्र दीपक पांडेय ने बताया कि मंगलवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें पहले से कोई बीमारी नहीं थी. अवस्था अधिक हो जाने के कारण शारीरिक कमजोरी के वजह से उनकी मौत हुई. खास बात यह है कि मौत से 10 मिनट पहले भी उन्होंने टेलीफोन पर उनसे बात की थी. उनका अंतिम संस्कार बक्सर के चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा. वह अपने पीछे पुत्र-पुत्रवधुओं, पौत्र व परपौत्र आदि समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. दीपक पांडेय ने बताया कि उनका परिवार संयुक्त है. उनके पिताजी पांच भाई हैं. आज भी सभी एक साथ रहते हैं.
श्री गोरखनाथ पांडेय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता उनके स्टेशन रोड स्थित आवास पर लग गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कामेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे, सत्यदेव जी आयल मिल के संचालक सत्यदेव प्रसाद, शिव शक्ति ऑटोमोबाइल के अमर केजरीवाल, पाहवा होंडा के संचालक राजा पाहवा, स्थानीय निवासी अमित केजरीवाल, कांग्रेस नेता अरविंद देवता पांडेय, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, भाजयुमो नेता व सामाजिक कार्यकर्ता ओमजी यादव, रिंकू पांडेय समेत तमाम लोग उनके घर पर पहुंचे तथा दिवंगत वरिष्ठ व्यवसायी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
वीडियो :
0 Comments