रोजगार मेले में 136 अभ्यर्थियों का चयन, 151 युवाओं को मिला मार्गदर्शन ..

युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे सरकारी नौकरी या बेहतर रोजगार के इच्छुक हो फिर भी मेला में आई हुई कंपनियों के माध्यम से रोजगार प्रारंभ कर अन्य विकल्पों को तलाश कर सकते हैं.






- संयुक्त श्रम भवन परिसर में आयोजित हुआ मेला
- कुल 1143 युवक-युवतियां रहे उपस्थित
                                            
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला नियोजनालय के तत्वधान में संयुक्त श्रम भवन परिसर में एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया. मेले में कुल 1143 युवक-युवतियां उपस्थित हुए. कुल 881 बायोडाटा प्राप्त हुए जिसमें स्थल पर 136 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसके अतिरिक्त कुल 151 युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया.



इसके पूर्व मेले का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिला पदाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे सरकारी नौकरी या बेहतर रोजगार के इच्छुक हो फिर भी मेला में आई हुई कंपनियों के माध्यम से रोजगार प्रारंभ कर अन्य विकल्पों को तलाश कर सकते हैं.

मेले में कुल 24 निजी क्षेत्र के कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाया गया था एवं कुल रिक्तियां 2000 दर्शाई गई थी. इसके अतिरिक्त व्यवसायिक मार्गदर्शन हेतु चार स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें जीविका, डीआरसीसी, आरसेटी, प्रमुख थे.

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, जिला नियोजन पदाधिकारी अनीष तिवारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.






Post a Comment

0 Comments