वीडियो : बलिहार के बाद अब, करहंसी से सामने आया तमंचे पे डिस्को का वीडियो, जांच टीम गठित ..

इस वीडियो में भी एक युवक के द्वारा अश्लील गीत पर नाच रही नर्तकियों के बीच बैठकर हथियार लहराते देखा जा सकता है. वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव का बताया जा रहा है. वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद एसपी मनीष कुमार तुरंत ही एक विशेष टीम का गठन किया जो मामले की जांच में जुट गई है.







- 3 घंटे के भीतर ही पुलिस के हाथ लगा दूसरा वायरल वीडियो
- एसपी के निर्देश पर विशेष जांच टीम करेगी मामले का उद्भेदन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के शिवपुरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव में तमंचे पे डिस्को का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जहां आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है वहीं, इस घटना के महज तीन घंटे के भीतर ही पुलिस को सोशल मीडिया से एक और वीडियो प्राप्त हुआ है. इस वीडियो में भी एक युवक के द्वारा अश्लील गीत पर नाच रही नर्तकियों के बीच बैठकर हथियार लहराते देखा जा सकता है. वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव का बताया जा रहा है. वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद एसपी मनीष कुमार तुरंत ही एक विशेष टीम का गठन किया जो मामले की जांच में जुट गई है.

वायरल हो रहे इस वीडियो पर एसपी मनीष कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस टीम को कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है. अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस दिन-रात काम कर रही है. जिले में शांति व्यवस्था कायम रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. जिलेवासियों से भी यह अपील है कि कही भी असामाजिक प्रवृति के लोग दिखाई दें तो लोग पुलिस को सूचना दें. उनकी गोपनीयता को भंग नही किया जाएगा.

बता दें कि एक के बाद एक वीडियो वायरल होने के बाद यह बात भी कही जा रही है कि असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ते जा रहा है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कब तक ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजती है?

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments