अधिवक्ताओं ने दी न्यायाधीश के दिवंगत पुत्र को श्रद्धांजलि ..

अधिवक्ता एवं न्यायिक पदाधिकारी सोमवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहे. रक्षित कुमार कोलकाता में प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए गए हुए थे. परीक्षा समाप्ति के बाद उन्हें सर्प ने डंस लिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई.

 






- परीक्षा देने कोलकाता गए थे न्यायाधीश के पुत्र
- परीक्षा की समाप्ति के बाद सर्प दंश से हुआ हादसा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम प्रेमचंद्र वर्मा के सुपुत्र रक्षित के असामयिक निधन के पश्चात अधिवक्ता एवं न्यायिक पदाधिकारी सोमवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहे. रक्षित कुमार कोलकाता में प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए गए हुए थे. परीक्षा समाप्ति के बाद उन्हें सर्प ने डंस लिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई.

दिन में न्यायिक कार्यों से विरत रहने के बाद शाम 4 बजे न्यायालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारी तथा अधिवक्ता उपस्थित थे. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, महासचिव बिंदेश्वरी पांडेय के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्ता गणपति मंडल, रामनाथ ठाकुर, दयाशंकर राय, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, सूबेदार पांडेय, दयासागर पांडेय, मथुरा चौबे, एसके राय, राघव कुमार पांडेय, डॉ श्रवण कुमार तिवारी, रामनारायण, अश्विनी कुमार वर्मा, राजेश कुमार, बृजेश कुमार त्रिपाठी, रामाकांत तिवारी, अजय कुमार पांडेय, शेषनाथ सिंह, श्रीमन्नारायण ओझा, प्रमोद कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.









Post a Comment

0 Comments