वीडियो : अपहरण की एक के बाद एक दूसरी वारदात, बच्ची बरामद ..

काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंची तो उसे ढूंढा जाने लगा. आसपास के लोगों ने काफी खोजबीन की. रात्रि तकरीबन दो बजे बच्ची को समीप के ही बालू के ढेर पर पड़ा हुआ पाया गया. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां होश में आने के बाद उसने अपनी सारी आपबीती बताई है.






- औद्योगिक क्षेत्र के निरंजनपुर मोहल्ले का मामला
- बच्ची के सिर में लगी है चोट, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : शनिवार को जहां नगर थाना क्षेत्र से अपहृत एक बच्ची को कैमूर के कुदरा से बरामद किया गया वहीं शनिवार को ही औद्योगिक थाना क्षेत्र के निरंजनपुर मोहल्ले से कथित तौर पर एक बच्ची का अपहरण और फिर नाटकीय ढंग से उसके बरामद होने की बात सामने आई है. बच्ची की उम्र तकरीबन 3 वर्ष है. बच्ची के मां के मुताबिक शनिवार की शाम तकरीबन 7 बजे जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी इसी बीच अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया. काफी खोजबीन के बाद रात्रि 2:00 बजे वह घर के समीप ही बालू के ढेर से अचेत अवस्था में मिली. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के निरंजनपुर मोहल्ले के निवासी भरत यादव की तीन वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी शनिवार की शाम तकरीबन 7 बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी. बच्ची की मां रसीली देवी के मुताबिक उसी वक्त बाइक पर सवार होकर अपराधी पहुंचे और उसका मुंह दबा कर उसे लेकर भाग गए. 

काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंची तो उसे ढूंढा जाने लगा. आसपास के लोगों ने काफी खोजबीन की. रात्रि तकरीबन दो बजे बच्ची को समीप के ही बालू के ढेर पर पड़ा हुआ पाया गया. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां होश में आने के बाद उसने अपनी सारी आपबीती बताई है.

मामले में औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि बच्चे के मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments