सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और यह कहा कि निश्चय ही नई समिति नवगठित नगर पंचायत के विकास के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करेगी. बक्सर नगर के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी ने भी सभी सदस्यों को बधाई दी है.
- अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- अनुमंडल पदाधिकारी तथा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने दी बधाई
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नवगठित इटाढ़ी नगर पंचायत की स्थायी सशक्त समिति के सदस्यों को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था, जिसमें इटाढ़ी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संजय पाठक, उप मुख्य पार्षद सुनील कुशवाहा, वार्ड संख्या 4 की वार्ड पार्षद सुमन देवी, वार्ड संख्या 17 की वार्ड पार्षद रिंकू देवी, वार्ड संख्या 9 के वार्ड पार्षद विजय कुमार शामिल हुए.
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और यह कहा कि निश्चय ही नई समिति नवगठित नगर पंचायत के विकास के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करेगी. बक्सर नगर के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी ने भी सभी सदस्यों को बधाई दी है.
0 Comments