यह उम्मीद जताई है कि वह अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करेंगे. माना जा रहा है कि आगामी 2024 लोकसभा तथा 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व संगठन को मजबूत बनाने के लिए जदयू के विपिन प्रकोष्ठों का पुनर्गठन किया जा रहा है.
- प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने किया मनोनयन
- संगठन को मजबूत बनाने की कोशिश में पार्टी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रह चुके अशोक प्रजापति को जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बनाया गया है. यह जानकारी जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है.
उन्होंने नव मनोनीत सभी पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही यह उम्मीद जताई है कि वह अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करेंगे. माना जा रहा है कि आगामी 2024 लोकसभा तथा 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व संगठन को मजबूत बनाने के लिए जदयू के विपिन प्रकोष्ठों का पुनर्गठन किया जा रहा है.
0 Comments