जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जेल का औचक निरीक्षण, कैदियों से की मुलाकात ..

कैदी वार्डों में जाकर कैदियों से बातचीत की एवं उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन तथा विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय कक्ष, रसोई, पोखर, साफ-सफाई अस्पताल की व्यवस्था दवाओं की उपलब्धता आदि पर भी प्रसन्नता जताई. 






- तकरीबन 2 घंटे तक जिला एवं सत्र न्यायाधीश का निरीक्षण
- पदस्थापन के बाद पहली बार केंद्रीय कारा पहुंचे जिला न्यायाधीश को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नव पदस्थापित जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने बक्सर केंद्रीय कारा व मुक्त कारागार का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कारागार के विभिन्न भागों में पहुंचकर जहां कैदियों से मुलाकात की, वहीं जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली. उनके साथ कारा अधीक्षक राजीव कुमार उपाधीक्षक त्रिभुवन सिंह एवं पैनल अधिवक्ता भी मौजूद थे. 


इस बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम तकरीबन 4:30 जिला एवं सत्र न्यायाधीश केंद्रीय कारा परिसर में पहुंचे. यहां उन्होंने कारा परिसर का भ्रमण किया. वार्डों में जाकर कैदियों से बातचीत की एवं उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन तथा विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय कक्ष, रसोई, पोखर, साफ-सफाई अस्पताल की व्यवस्था दवाओं की उपलब्धता आदि पर भी प्रसन्नता जताई.

केंद्रीय कारा का निरीक्षण करने के पश्चात जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुक्त कारागार में पहुंचे जहां उनके साथ केंद्रीय कारा अधीक्षक एवं उपाधीक्षक के साथ-साथ मुक्त कारागार की अधीक्षक कुमारी शालिनी भी मौजूद रही. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मुक्त कारागार में 108 कैदियों को परिवार के साथ फ्लैट में रहने तथा उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कारा एवं सुधार विभाग के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. वह दो घंटे बाद तकरीबन 6:30 बजे निरीक्षण कार्यक्रम संपन्न कर वापस लौट गए.











Post a Comment

0 Comments