उसके आधार पर पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है. दोनों गिरफ्तार तस्करों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायालय के आदेश अनुसार मेडिकल जांच करने के उपरांत जेल भेज दिया गया.
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस खंगाल रही पूरा नेटवर्क
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के बाइपास रोड से पुलिस ने दो हेरोइन तस्करों को रंग के हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के दौरान जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है. दोनों गिरफ्तार तस्करों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायालय के आदेश अनुसार मेडिकल जांच करने के उपरांत जेल भेज दिया गया.
जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड में दो युवक हेरोइन के साथ चले जा रहे हैं. सूचना के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नया बाज़ार निवासी नौशाद आलम तथा पांडेय पट्टी निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
0 Comments