बताया कि जिले के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की इतिहास को वह लिखकर केंद्र सरकार के पास भेज देंगे, केंद्र सरकार गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को समयानुसार प्रकाशित करते हुए विद्यार्थियों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी.
- बाल विकास केंद्र हीतन पड़री में हुआ था आयोजन
- कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, इंस्टीट्यूट आफ सोशल एंड कल्चरल स्टडी , इंडिया और संस्कार भारती बिहार प्रदेश के सामूहिक तत्वावधान में जिले में विगत कुछ दिनों से क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता आयोजित थी, जिसका समापन बाल विकास केन्द्र, हीतन पड़री, बक्सर में हुआ. इसके पूर्व क्रार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्र, ह्रदयरोग विशेषज्ञ डा राजेश मिश्र, बाल विकास केंद्र के निदेशक सतीश चंद्र त्रिपाठी , इतिहास शिक्षक मनीष कुमार और प्रख्यात चिकत्सक डॉ. कन्हैया मिश्रा के साथ स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों ने दीप प्रज्वलन कर किया.
कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और कुछ सुनहली यादें ताजा की. वही भारत सरकार के सांस्कृतिक विभाग सीसीआरटी के बिहार के सदस्य डॉ मनीष कुमार शशि जो शिक्षा विभाग बक्सर में शिक्षक के रूप में कार्यरत है उन्होंने मंच से बताया कि जिले के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की इतिहास को वह लिखकर केंद्र सरकार के पास भेज देंगे, केंद्र सरकार गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को समयानुसार प्रकाशित करते हुए विद्यार्थियों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी.
विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव समारोह को सफल बनाने में यहां के शिक्षक और शिक्षा विभाग के अधिकारी अनवरत सहयोग कर रहे हैं. डॉ मनीष ने बताया कि रामदास लोहार, रामदास सोनार, कपिल मुनि, गोपाल जी कमकर सहित अनेक लोगों के इतिहास को लिपिबद्ध करते हुए हुए केंद्र सरकार को समय पूर्व भेज देंगे.
संस्कार भारती के जिला संयोजक अभिनव कुमार के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र दिया गया. वीर रस काव्य पाठ में सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खण्ड बक्सर की छात्रा दीक्षा कुमारी ने प्रथम स्थान, बाल विकास केन्द्र की छात्रा सौम्या त्रिपाठी ने द्वितीय स्थान और सरस्वती शिशु मंदिर रामरेखा घाट के छात्र ऋषभ चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं देश भक्ति गीत में समृद्धि उपाध्याय, स्वरा कुमारी, शिवानी चौबे ने स्थान हासिल किया. साथ ही पेंटिंग में अरिहंत, अनु कुमारी, अंजली वर्मा, तथा सुनंदा कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. संस्कार भारती के जिला संयोजक अभिनव कुमार ने कार्यक्रम में लगे सभी लोगों का आभार प्रकट किया.
बाल विकास केंद्र के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार मिश्रा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल विकास केन्द्र के प्रधानाध्यापक संजीव मिश्रा एवं समस्त शिक्षक गण तथा छात्र छात्राओं के साथ साथ, सुरेश मिश्र, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम मंच उद्घोषिका श्वेता उपाध्याय सहित संस्कार भारती के जिला टीम सक्रीय दिखी.
0 Comments