बताया कि पूरे नगर के सभी छह फीडरों में तीन ट्रांसफॉर्मरों के जरिए विद्युत आपूर्ति की जाती है. शनिवार को आरा से आई एमआरटी की टीम द्वारा तीनों ट्रांसफार्मरों के साथ ही अन्य संबंधित उपकरणों की मरम्मत एवं में रखरखाव किया जाना है.
- ट्रांसफार्मर तथा अन्य संबंधित उपकरणों की होगी मरम्मत
- शाम 5:00 बजे के बाद बहाल होगी विद्युत आपूर्ति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चरित्रवन स्थित पावर स्टेशन से ट्रांसफॉर्मर एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत तथा रख रखाव के लिए शनिवार को पांच घंटे नगर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. ऐसे में बिजली कंपनी के द्वारा नगरवासियों से अपील की गई है कि आपूर्ति बंद होने के पूर्व ही वह अपनी पानी का भंडारण कर लें, साथ ही अन्य आवश्यक कार्य निबटा लें ताकि कोई परेशानी नहीं हो.
सहायक विद्युत अभियंता शिव कुमार ने बताया कि पूरे नगर के सभी छह फीडरों में तीन ट्रांसफॉर्मरों के जरिए विद्युत आपूर्ति की जाती है. शनिवार को आरा से आई एमआरटी की टीम द्वारा तीनों ट्रांसफार्मरों के साथ ही अन्य संबंधित उपकरणों की मरम्मत एवं में रखरखाव किया जाना है. इस पूरे कार्य मे चार से पांच घण्टे का समय लगने की संभावना है. इस दौरान दोपहर 12:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक नगर के सभी फीडरों की आपूर्ति बारी-बारी बंद रहेगी.
0 Comments