जिले के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा जिले की उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत कराया साथ ही साथ कहा कि शराबबंदी कानून का अनुपालन कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है तथा लगातार कार्य कर रहा है.
|
किला मैदान में प्रभारी मंत्री, राजपुर विधायक, डीएम, एसपी व अन्य |
|
परेड का निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री |
- किला मैदान में आयोजित हुआ मुख्य समारोह
- प्रभारी मंत्री ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले भर में आन-बान और शान के साथ तिरंगा लहराया. किला मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री आफाक आलम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. ततपश्चात परेड का निरीक्षण किया. मौके पर राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम, मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी, जिला खनन पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं रेडक्रॉस के कार्यकारी सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, श्रमजीवी पत्रकार संघ व बक्सर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय, भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा कई सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबुद्धजन मौजूद थे.
|
बक्सर एसडीएम कार्यालय में एसडीम, एसडीएम, एसडीपीओ, एसपी व अन्य
|
कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं को कार्यान्वित कराया जा रहा है. जिला विकास के पथ पर अग्रसर है अन्य जो भी दिक्कतें आएंगी उन्हें दूर करते हुए जिले को विकसित बनाया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी का आभार जताया. इसके पूर्व किला में विभिन्न झांकियां निकाली गई तथा जागरूकता के संदेश दिए गए.
|
बक्सर रेडक्रॉस पॉलीक्लिनिक में एसडीएम, रेडक्रॉस सेक्रेटरी व अन्य |
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी के द्वारा समाहरणालय, जिला परिषद कार्यालय में डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, आरक्षी अधीक्षक के द्वारा पुलिस कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया. इसके साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने अपने कार्यालय, रेड क्रॉस के कार्यकारी सचिव के द्वारा रेड क्रॉस पॉलीक्लिनिक भवन में, नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के द्वारा नगर थाने में ध्वजारोहण किया गया.
|
एसपी कार्यालय में एसपी, टाउन डीएसपी व अन्य |
मौके पर यातायात निरीक्षक अंगद सिंह भी मौजूद रहे. औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा औद्योगिक थाने में, मुफस्सिल थाने में थानाध्यक्ष राहुल कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय के द्वारा अपने थाने में धनसोई में थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, राजपुर में थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने ध्वजारोहण किया. डुमरांव में अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज, पुलिस पदाधिकारी आफाक अख्तर अंसारी, डुमरांव थानाध्यक्ष विश्वेश्वरी राम, कोरान सराय में रंजीत कुमार आदि ने ध्वजारोहण किया.
|
नगर थाने में थानाध्यक्ष, एसडीएम, एसडीएम व अन्य |
|
डुमरांव एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ, एसडीएम व अन्य
|
|
मुफस्सिल थाने में थानाध्यक्ष, नप कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व अन्य |
|
धनसोई थाने में थानाध्यक्ष व अन्य |
|
औद्योगिक थाने में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते थानाध्यक्ष |
|
कोरान सराय थाने में राष्ट्रध्वज को सलामी देते थानाध्यक्ष |
0 Comments