पूर्वाभास का निरीक्षण करने के लिए आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार किला मैदान में पहुंचे तथा परेड के पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि परेड को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं
- बिहार पुलिस सैप तथा एनसीसी कैडेट्स के द्वारा किया जा रहा पूर्वाभ्यास
- 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के साथ-साथ व्यवस्था को भी बनाया गया है बेहतर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : 15 अगस्त को किला मैदान में आयोजित होने वाली परेड को लेकर बिहार सशस्त्र पुलिस बिहार सशस्त्र महिला पुलिस बिहार रक्षा वाहिनी तथा सैप के जवानों के साथ-साथ एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने खूब पसीना बहाया. 9 अगस्त से शुरु परेड का 13 अगस्त को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. इस दिन पूर्वाभास का निरीक्षण करने के लिए आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार किला मैदान में पहुंचे तथा परेड के पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि परेड को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं
सार्जेंट मेजर सुभाष चंद्र प्रसाद की अगुवाई में चल रहे परेड के पूर्वाभ्यास से अधिकारी काफी संतुष्ट दिखे. मौके पर एसपी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी के जश्न के दौरान परेड तथा कई तरह की झांकियां निकाली जाएंगी. उसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. किला मैदान में परेड देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटेगी ऐसे में प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग के साथ-साथ साफ-सफाई तथा पीने के पानी आदि के बेहतर तमाम इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किए गए हैं संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है.
15 अगस्त को लेकर अलर्ट मोड में खुफिया एजेंसियां :
15 अगस्त को लेकर खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड में है. बक्सर में जहां पुलिस के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं वहीं दूसरी तरफ आइबी तथा सीआइडी भी छोटी से लेकर बड़ी जानकारियों पर नज़र बनाए हुए है. उधर, नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार तथा यातायात निरीक्षक अंगद सिंह के द्वारा लगातार वाहनों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है.
वीडियो :
0 Comments