स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था इसी बीच विद्युत धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- सिमरी थाना क्षेत्र के राजापुर नवरंग राय डेरा का है मामला
- विद्युत धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुआ हादसा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सिमरी थाना क्षेत्र के राजापुर नवरंग राय के डेरा गांव के लहास राय टाल के समीप एक निजी स्कूल में कार्य करने के दौरान करंट की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई. दरअसल, स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था इसी बीच विद्युत धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव निवासी फागुन यादव के 30 वर्षीय पुत्र कन्हैया यादव एक निजी विद्यालय के भवन निर्माण कार्य में लगे हुए थे. इसी बीच का हादसा हो गया बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.
0 Comments