विभिन्न वादों के 1,253 मामलों का निष्पादन कराया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आनंद नंदन सिंह तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार सचिव विवेक राय स्वयं न्यायालय परिसर में भ्रमण कर लोगों को जागरुक करते नजर आए.
- वादों के निबटारे के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में बनाए गए थे कुल बारह बेंच
- चालीस करोड़ 96 लाख 82 हजार 08 सौ 93 रुपये की रिकवरी कर समझौता राशि के मुकदमों का कराया सुलह
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को वर्ष 2023 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया. लोक अदालत पूर्वाह्न दस तीस बजे शुरु हुई जिसमें शाम तक विभिन्न वादों के 1,253 मामलों का निष्पादन कराया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आनंद नंदन सिंह तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार सचिव विवेक राय स्वयं न्यायालय परिसर में भ्रमण कर लोगों को जागरुक करते नजर आए.
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक के 757 व भारत संचार निगम लिमिटेड के 10, ग्राम कचहरी के 0 , आपराधिक 179 वाद, चेक बाउंस के 00, मोटर वाहन अधिनियम के 04 जिसमे 86,83,977/- रुपए की रिकवरी की गई, विद्युत वाद के 237 मामले का निपटारा कराया गया, जिसमे 74,04,574 /- रुपए जिले के विभिन्न बैंकों ने 743 मामलों जिसमे 14,23,000/- रुपये के मामले निष्पादित किए गए.
मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रभाकर दत्त मिश्रा, विवेक राय, मनकामेश्वर चौबे, प्रेम चंद्र वर्मा, देवराज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, राकेश कुमार राकेश, रघुवीर प्रसाद अवर न्यायाधीश, कमलेश सिंह देव , अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, प्रीति आनंद, प्रतीक मिश्रा, रंजना दूबे, विष्णु प्रिया, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, आदि पैनल अधिवक्ता , जितेंद्र कुमार सिन्हा, प्रीति कुमारी, कुमार मानवेंद्र, राम लखन पाल, रंजन कुमार सिंह, चंद्रकला वर्मा, आरती कुमारी, आदि वहीं कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार, दीपेश कुमार, मनोज, अकबर, सुनील, सुमित, वरीय लिपिक संजय कुमार, नाजिर संतोष द्विवेदी, विधिक स्वयंसेवक कवींद्र पाठक, प्रेम प्रकाश पाठक, अविनाश, दीपक कुमार तिवारी, सरोज कुमार यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
0 Comments