जयंती पर याद किए गए भगत सिंह ..

उन्हें भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है. वह बहुत कम उम्र में स्वतंत्रता के संघर्ष में शामिल हो गए और केवल 23 वर्ष की आयु में शहीद हो गए. भगत सिंह अपने वीर और क्रांतिकारी कृत्यों के लिए लोकप्रिय हैं.

 





- शहीद भगत सिंह पार्क में प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
- कहा - अपनी वीरता के लिए लोकप्रिय हैं भगत सिंह


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के भगत सिंह पार्क भगत सिंह की जयंती के पर केशव प्रौढ़ व्यवसायी शाखा के स्वयंसेवक  समाज के लोगों के द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण नगर संघचालक ओम प्रकाश वर्मा व वरिष्ठ कार्यकर्ता अवधेश पांडेय ने किया. सभी उपस्थित नागरिक व स्वयंसेवक बंधुओ ने पुष्प अर्पित करते हुए "भगत सिंह अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जहां हुए बलिदान भगत सिंह वो लाहौर हमारा है, वो लाहौर हमारा है यही हमारा नारा है" के नारों से चौक को गुंजायमान कर दिया.

कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डालते हुए अवधेश पांडेय ने कहा कि क्रांतिकारी देशभक्त भगत सिंह हम सबके के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. उन्हें भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है. वह बहुत कम उम्र में स्वतंत्रता के संघर्ष में शामिल हो गए और केवल 23 वर्ष की आयु में शहीद हो गए. भगत सिंह अपने वीर और क्रांतिकारी कृत्यों के लिए लोकप्रिय हैं.

कार्यक्रम में नगर कार्यवाह राहुल कुमार, माधव चंद्र श्रीवास्तव, प्रकाश कुंवर , विनोद उपाध्याय, हीरालाल वर्मा, मोहन वर्मा, अवनिंद्र कुमार, नंद जी केशरी, अविनाश कुमार, मार्कण्डेय राय, उमाशंकर केशरी, गुप्तेश्वर केशरी, अनिल श्रीवास्तव, दिनेश केशरी, निशांत, धर्मराज किशोर समेत अन्य स्वयंसेवक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.






Post a Comment

0 Comments