स्कूली बच्चों के द्वारा 'वोकल फार लोकल' और 'करके सीखो’ थीम पर आधरित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए आधुनिक, वैज्ञानिक एवं नवाचारिक विज्ञान माडल प्रस्तुत किए.
- गणमान्य अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों के वैज्ञानिक सोच व कौशल को सराहा
- कई तरह के आधुनिक व वैज्ञानिक मॉडल्स का किया प्रदर्शन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के डुमरांव नगर स्थित कैम्ब्रिज स्कूल परिसर में शनिवार को स्कूली बच्चों के द्वारा 'वोकल फार लोकल' और 'करके सीखो’ थीम पर आधरित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए आधुनिक, वैज्ञानिक एवं नवाचारिक विज्ञान माडल प्रस्तुत किए. छात्र-छात्राओं के द्वारा तैयार माडलों की स्कूल प्रबंधन के द्वारा सराहना की गई.
विज्ञान मेला में पहुंचे गणमान्य अतिथियों ने बच्चों के द्वारा मेहनत और उत्साह से तैयार किए गए विभिन्न माडलों की सराहना की तथा सकारात्मक, विकासोन्मुखी एवं समाज कल्याण के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
विद्यालय के चेयरमैन टीएन चौबे ने कहा कि बच्चों का यह प्रयास उनके अंदर छिपी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को दर्शाता है. स्कूल के प्राचार्य राजीव प्रधान ने कहा कि इन बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों से यह दिखाने का प्रयास किया कि आने वाला कल उनका है और वे अपनी नई वैज्ञानिक सोच के साथ देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.
यहां बच्चों के द्वारा तैयार किए गए माडल में ग्लोबल वार्मिंग सोलर, चंद्रयान-3 माडल, बेस्ड इरीगेशन सिस्टम, 3D होलोग्राम, फ्यूचर ऑफ़ डुमराँव, साइंस सिटी, मॉडल ऑफ़ हार्ट, सोलर ड्रिप इरीगेशन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल, ग्लोबल वार्मिंग, वैक्यूम क्लीनर, सोलर सिस्टम, रेन अलार्म, वाशिंग मशीन, यूजेज ऑफ़ वाटर, सेंस ओर्गंस, गार्डन मॉडल्स, जनरेटर एंड रोबोट, रेन डिटेक्टर मशीन, स्वच्छ भारत, वर्किंग माडल ऑफ किडनी एंड वर्किंग मॉडल ऑफ पोल्यूशन के अलावे अन्य कई मॉडल प्रस्तुत किए गए. स्कूल प्रबंधन के द्वारा जूनियर और सीनियर विंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्रुप के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर राबिन राय, शुभम जायसवाल, शर्मिला लेप्चा, एनके पाण्डेय, दीपक कुमार, शोभनाथ तिवारी, विकास कान्त, शुभम जायसवाल, बीना सिंह, एंजेला तमांग जॉन मैरी, भरत सिंह, एसके पाण्डेय, उमाकांत चौबे, सुप्रिया कुमारी, कंचन कुमारी, पूनम पांडेय, आकांक्षा पांडे, सुनीता कुमारी, हैपी सिंह और प्रीति कुमारी सहित अन्य कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
0 Comments