बिहार के सभी जिलों में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम का प्रारंभ महात्मा गांधी जयंती के मौके पर 02 अक्टूबर 2023 से हो रहा है. इसका विधिवत उदघाटन बिहार राज्य, प्राधिकार के द्वारा किया जाएगा. बक्सर जिले में भी इसका शुभारंभ उसी दिन हो जाएगा.
- 02 अक्टूबर 2023 को जिले मे होगी, लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल की शुरुआत
- पूर्व में ही लिया जा चुका है चीफ काउंसिल, डिप्टी काउंसिल एवं असिस्टेंट हेतु साक्षात्कार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देश पर बिहार के सभी जिलों में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम का प्रारंभ महात्मा गांधी जयंती के मौके पर 02 अक्टूबर 2023 से हो रहा है. इसका विधिवत उदघाटन बिहार राज्य, प्राधिकार के द्वारा किया जाएगा. बक्सर जिले में भी इसका शुभारंभ उसी दिन हो जाएगा.
इस बाबत जानकारी देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आनंद नंदन सिंह ने कहा कि इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चीफ डिप्टी एवं असिस्टेंट के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया था जिसमें चीफ हेतु 10 आवेदन डिप्टी हेतु 10 आवेदन एवं असिस्टेंट हेतु 98 आवेदन प्राधिकार को प्राप्त हुए थे. इन पदों के नियुक्ति हेतु बनाई गई चयन समिति ने पदों हेतु साक्षात्कार 4 जुलाई, 5 जुलाई एवं 6 जुलाई 2023 को कर ली है, और उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु राज्य प्राधिकार, पटना के अनुमोदन का इंतजार है.अनुमोदन प्राप्त होते ही यह legal aid defence councel system, विधिवत तरीके से जिले में कार्य करने लगेगा.
मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव, जिला प्राधिकार देवराज ने कहा कि इस विशेष सिस्टम के आ जाने से कोई भी जिले का व्यक्ति विधिक सहायता के लिए सीधे यहां आकर अपना आवेदन दे सकता है. वर्तमान समय में कार्यालय में फ्रंट ऑफिस कार्यरत है, जिसमे एक पैनल अधिवक्ता और दो पारा विधिक स्वंसेवक कार्यरत है जो विधिक सेवा का कार्य प्रतिदिन कर रहे है.
0 Comments